मीडिया का भावी पीढ़ी के प्रति जिम्मेदारी

Pages:71-73
मंजु सांगवान (सहायक प्रवक्ता, हिन्दी विभाग, महिला महाविद्यालय झोझूकलां, भिवानी, हरियाणा)

लोकतंत्र में विधयिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के बाद मीडिया को चैथा स्तम्भ माना जाता है। मीडिया में जहां समाचार पत्र , पत्रिका और रेडियो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं आज के तकनीकी युग में टी.वी. , इन्टरनेट, सिनेमा भी बहुत अह्म स्थान रखते है। आजकल की युवा पीढ़ी अखबार पढ़ने के लि बहुत कम समय खर्च करते हैं जबकि टेलिविजन देखने और इन्टरनेट सर्फिंग के साथ अधिक समय बिताना संपद करते हैं। मीडिया का उद्देश्य सूचना, शिक्षा, मनोरंजन करना था। वहीं आज इसका उद्देश्य पूंजी कमाना और सबसे श्रेश्ठ व तेज होने की इच्छा दिखाई पड़ रही है।

Description

Pages:71-73
मंजु सांगवान (सहायक प्रवक्ता, हिन्दी विभाग, महिला महाविद्यालय झोझूकलां, भिवानी, हरियाणा)