पारिवारिक वातावरण का विद्यार्थियों की अध्ययन आदतों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन

Pages: 2102-2106
सीमा अग्रवाल एवं पी. के. नायक (सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़)

प्रस्तुत अध्ययन में रायपुर एवं दुर्ग जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं के छात्र एवं छात्राओं के पारिवारिक वातावरण का अध्ययन आदत पर प्रभाव का अध्ययन करना है। अध्ययन हेतु रायपुर एवं दुर्ग जिले से शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के कुल 600 विद्यार्थियों, जिनमे रायपुर जिले के 300 एवं दुर्ग जिले के 300 विद्यार्थियों का चयन यादृच्छिक प्रतिदर्श के आधार पर किया गया। प्रदत्तें का संकलन, पारिवारिक वातावरण हेतु जोशी और व्यास तथा अध्ययन आदत हेतु मुखोपाध्याय और सनसनवाल के उपकरण द्वारा किया गया है। शोध के निष्कर्ष निम्न प्रकार है – विद्यार्थियों के पारिवारिक वातावरण एवं अध्ययन आदतों के मध्य सार्थक धनात्मक सहसंबंध पाया गया। उच्च एवं सामान्य पारिवारिक वातावरण के विद्यार्थियों का अध्ययन आदत पर सार्थक प्रभाव पाया गया।

Description

Pages: 2102-2106
सीमा अग्रवाल एवं पी. के. नायक (सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़)