सोशल मीडिया में हिन्दी भाषा का बदलता स्वरूप
Original price was: ₹ 202.00.₹ 200.00Current price is: ₹ 200.00.
Pages: 322-324
प्रदीप कुमार (संचार प्रबंधन एवं तकतीकी विभाग, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा)
भारत में इंटरनेट 1980 के दशक मे आया, जब एर्नेट को भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स विभाग और संयुक्त राष्ट्र उन्नति कार्यक्रम की ओर से प्रोत्साहन मिला। सामान्य उपयोग के लिये इंटरनेट 15 अगस्त 1995 से उपलब्ध हुआ, जब विदेश सचांर निगम लिमिटेड ने गेटवे सर्विस शुरू की। भारत मे इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, और वर्तमान 400 मिलियन यानी 40 करोड़ से अधिक लोगों तक इंटरनेट की पहुंच हो चुकी है, जो कि देश की कुल जनसंख्या का करीब 33 फीसदी और दुनिया के सभी इंटरनेट प्रयोक्ता देशों के हिसाब से महज 10 फीसदी है। मौजूदा समय में इंटरनेट का प्रयोग जीवन के सभी क्षेत्रों-सोशल मीडिया, ईमेल, बैंकिंग, शिक्षा, ट्रेन इंफॉर्मेशन-रिजर्वेशन, ऑनलाइन शॉपिंग, अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी, बीमा, विभिन्न बिल घर बैठे जमा करने और अन्य सेवाओं के लिए भी किया जा रहा है।
Description
Pages: 322-324
प्रदीप कुमार (संचार प्रबंधन एवं तकतीकी विभाग, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा)